लेकसिटी के संगीत कलाकारों का लगेगा मेला
सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया की एम स्क्वायर प्रोडक्शन और मलंग बीट्स के तत्वावधान 26-27-28 अक्टूबर को होने वाले गोल्डन वोइस 2024 आडीशन के लिए विभिन्न स्कूल और विश्वविद्यालय से आए गुणी म्यूजिक टीचर्स और व्याख्याताओ का सम्मान किया गया।
मलंग बीट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर निधि सक्सेना, म्यूजिक कम्पोसर और बालीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एकार्थ पुरोहित ने गोल्डन वोइस 2024 की सम्पूर्ण रुपरेखा प्रस्तुत की और सभी से आग्रह किया की स्कूल और कालेज के सिंगिंग टेलेंट इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अपने कैरियर को परवान चढ़ा सकते हैं।
इस प्लेटफार्म के माध्यम से विजेताओं को म्यूजिक एल्बम, राजस्थानी फिल्म में गाने का मौका, और मलंग बीट्स के स्टार परफोर्मर बनने का मौका दिया जाएगा।
सम्मानित शिक्षकों में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के नारायण गन्धर्व, ग़ज़ल गायक भूपेंद्र पंवार, मीरा गर्ल्स कालेज से नूतन कविटकर , श्रुति स्कूल आफ़ म्यूजिक से शिखा बहल ,
एवं श्रमजीवी कालेज से अरूण सालवी, सेन्ट्रल एकाडमी से राकेश कन्धारा और रफीक , रोहित, सेंट मेरिज स्कूल से प्रशांत आदि नामी संगीतकारो सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में एम स्क्वायर के सीईओ मुकेश माधवानी , मलंग बीट्स टीम के पुनित सक्सेना, अमित माथुर, सुनीता सिंघवी, कैलाश केवलिया , अगम्य मिडिया से विप्लव भी मौजूद थे।