सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से राजसमंद में मार्बल रॉयल्टी वृद्धि और अन्य विकास मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में राजस्थान की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राज्य सरकार द्वारा राजसमंद में मार्बल पर बढ़ाई गई रॉयल्टी के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से चर्चा की। इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और जनहित में योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने पर विचार विमर्श हुआ।

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि राजसमंद के मार्बल उद्योग को बढ़ावा देने और स्थानीय श्रमिकों के रोजगार को सुनिश्चित करने के लिए रॉयल्टी में वृद्धि को पुनः विचारने की आवश्यकता है। उन्होंने इस मुद्दे को क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण बाधा के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे स्थानीय उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

बैठक में सांसद ने राजसमंद क्षेत्र के समग्र विकास के लिए युवाओं के रोजगार, कुंभलगढ़ और चित्तौड़गढ़ जैसे ऐतिहासिक किलों के संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने और उद्योगों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर भी जोर दिया।

इसके अलावा, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मुख्यमंत्री से इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया, ताकि क्षेत्र की जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।

बैठक में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी जी, भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी और राजस्थान के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी उपस्थित रहे।

महिमा कुमारी मेवाड़ ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक और उत्पादक बताया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही राजसमंद क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!