सांसद डॉ रावत ने किया राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने को कहा

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने रविवार शाम को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद डॉ रावत शाम को राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। डॉ रावत ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी रेलवे अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्टेशन पर भविष्य में किए जाने वाले निर्माण में मेवाड़ की विरासत को दर्शाया जाए। उन्होंने कहा कि राणा प्रताप के नाम से बने राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को स्टेशन पर आते ही मेवाड की वीरता का आभास हो। उन्होंने स्टेशन पर रेल का पुराना इंजन भी पर्यटकों के आकर्षण व नई पीढी को दिखाने के लिए स्थापित करने को कहा।
सांसद डॉ रावत ने निरीक्षण के दौरान चित्तौड़ की ओर से उदयपुर आने वाले यात्रियों के लिए रेल पटरी की सादड में बहुत गंदगी देखी जिस पर उन्होंने अधिकारियों को नगर निगम का सहयोग लेकर स्वच्छता करवाने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्वच्छता व सुरक्षा के लिए रात्रिकाल में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, नगर निगम गैराज समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर चौधरी, अरविन्द जारोली, करनमल जारोली, वेणीराम सालवी, राणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र मारू सहित प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!