नागदेडा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अरनोद के छात्रों की टीम ने महात्मा गांधी
प्रतापगढ़। इंग्लिश मीडियम स्कूल पालीवाल गली प्रतापगढ़ में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 19 वर्ष के समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा 12 के छात्र कुश सोनी का राज्य स्तर पर चयन हुआ. बैडमिंटन प्रतियोगिता में 6 छात्रों की टीम प्रभारी शांतिलाल मीणा के नेतृत्व में कुश सोनी, सोनी तुषार, चौधरी अर्जुन सिंह मैं 19 वर्ष समूह में द्वितीय रहे तथा लव सोनी, धनंजय सिंह और ऋषि राठौर ने 17 वर्ष समूह में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. छात्रों के प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा छात्रों एवं प्रभारी का विद्यालय में स्वागत किया गया. कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजीत सिंह राणावत ने छात्रों को बधाई दी और राज्य स्तर पर चयनित छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित की. स्वागत समारोह के अवसर पर विद्यालय स्टाफ कमल कुमार चौधरी, रणजीत सिंह राठौड़, गोपाल लाल मीणा, संजीव कुमार गर्वा,प्रवीण कुमार जैन, अरविंद कुमार मीणा, गणेश लाल मीणा, पुष्पराज सिंह, ज्योति दवे, गिरीश मीणा,राहुल भट्ट, नरेश गौतम, प्रदीप मेनारिया, गोपाल सुथार, हरीश कुमार और कनिका सोनी आदि उपस्थित रहे.