मेवाड़ जनशक्ति दल के सदस्यों ने किया 450 कन्याओं पूजन, लिया आशीर्वाद

– मेवाड़ जनशक्ति दल का सातवां कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
– बेटियों के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक

उदयपुर, 27 सितम्बर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मेवाड़ जनशक्ति दल ने अपने सातवें कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन पलोदाड़ा के स्कूल प्रांगण में किया, जहां 450 कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल पालीवाल ने अध्यक्षता की, जबकि आर के प्रॉपर्टी के संस्थापक कृष्ण कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के संस्थापक ब्रजमीत सिंह छाबड़ा का संगठन के रवि वशिष्ठ ने रामलला की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। संगठन का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है, और इसी के तहत यह सातवें साल परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह हमारी बेटियों को सम्मान और गरिमा देने का भी एक अवसर है।
कार्यक्रम का संचालन सलूंबर जिला अध्यक्ष मोतीलाल औदिच्य ने किया। इस अवसर पर जीवन सिंह पवार, राजेंद्र वैष्णव, मोहनलाल गर्ग, किशन लोहार, चिरायु जोशी, मयूर शर्मा एवं कृष्ण पांचाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन और उपहार भेंट किए।
नवरात्रि के इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, और यह पर्व हमें शक्ति, साहस और ज्ञान की देवी की महिमा का स्मरण कराता है। मेवाड़ जनशक्ति दल संभाग अध्यक्ष हेमंत जोशी ने बताया कि यह कन्या पूजन कार्यक्रम न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि यह समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास था। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने देवी दुर्गा की जयकार की और समाज में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मेवाड़ जनशक्ति दल का यह प्रयास न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी एक प्रयास था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!