फाइनेंस कर्मियों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड अविनाश मीणा गिरफ्तार

उदयपुर, 30 जुलाई: जिले में हाईवे पर सक्रिय एक लुटेरी गैंग के मास्टरमाइंड को गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी 25 वर्षीय अविनाश मीणा के रूप में हुई है, जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार अविनाश फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को निशाना बनाने वाली एक संगठित गैंग का मुख्य सरगना है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि अविनाश और उसके साथी उदयपुर, सलूंबर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में किश्त की रकम वसूलने वाले फाइनेंस कर्मियों की रेकी करते थे। जब कर्मचारी वसूली कर लौटते, तो ये गैंग सुनसान हाईवे पर उन्हें घेरकर लूटपाट करती थी। विरोध करने पर मारपीट और हथियार दिखाकर डराया जाता था।

इस गैंग के तीन अन्य सदस्य— राकेश मीणा, अजीत कुमार मीणा और नवीन मीणा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी निशानदेही पर गोवर्धन विलास, टीडी, जावरमाइंस, सराड़ा, ऋषभदेव और झाड़ोल सर्कल में हुई 12 लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनमें करीब 10 लाख रुपये की नकदी लूटी गई थी। गैंग के सदस्य पावर बाइकों का इस्तेमाल करते थे और लूटी गई राशि मौज-मस्ती में उड़ा देते थे।

पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी, जिसने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 100 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल टावरों से डेटा जुटाया। संदिग्धों की गतिविधियों का मिलान अलग-अलग घटनाओं के समय व स्थान से कर उन्हें चिन्हित किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदातें कबूल कर लीं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!