एक साथ 7 घरों में चोरी, CCTV में कैद हुए नकाबपोश चोर

उदयपुर, 18 जुलाई : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बामनवाड़ा गांव में गुरुवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने गांव के 7 सूने मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी समेत करीब 4 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने बाकायदा रेकी की थी। चोरों की यह करतूत गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें 3-4 नकाबपोश युवक घरों में आते-जाते नजर आए। उनके कंधों पर बैग भी लटके हुए थे।

गांव में अमरचंद पुत्र भैरजी कलाल के घर का ताला तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला जाग गई। उसने खिड़की से टॉर्च जलाकर देखा तो चोर वहां से भाग निकले और अपने हथियार छोड़ गए। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को चोरी का पता चला, जब उन्होंने टूटे ताले देखे।

पीड़ितों में रेवेन्यू इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार पंड्या, प्रकाश पुत्र तोलाराम, जितेन्द्र पुत्र पन्नालाल, महेन्द्र और राकेश पंड्या सहित कई लोग शामिल हैं। डीएसपी राजीव राहर और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार गांव में इतनी बड़ी चोरी की वारदात हुई है, जिससे लोग दहशत में हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!