उदयपुर, 6 नवंबर : वल्लभनगर थाना क्षेत्र के नवानिया गांव में बुधवार देर रात दो मंदिरों में चोरी की कोशिश से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोर नकदी लेकर फरार हो गया, जबकि पास ही स्थित जगदीश मंदिर में चोरी का प्रयास असफल रहा।
पुलिस के अनुसार रात करीब 2:21 बजे एक नकाबपोश युवक जगदीश मंदिर में लोहे का औजार लेकर घुसा। उसने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे का मुंह ऊपर की ओर कर दिया और दानपेटी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद वह मंदिर से बाहर निकला और कुछ ही देर बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो दानपेटी के ताले में छेड़छाड़ देखकर उन्होंने CCTV फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी का प्रयास स्पष्ट नजर आया। पुजारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार एक ही बदमाश ने दोनों मंदिरों में वारदात की कोशिश की है। वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। गौरतलब है कि दो माह पहले इसी क्षेत्र के शीतला माता मंदिर में करीब 45 लाख रुपये के सोने-चांदी के छत्र और आभूषण चोरी हो गए थे। लगातार मंदिरों में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
