उदयपुर। शहर के माछला मंगरा स्थित श्री मंशापूर्ण करणी माता मंदिर पर रविवार 22 दिसम्बर को भण्डारा होगा। भण्डारे का आयोजन श्री मंशापूर्ण करणी माता मंदिर विकास ट्रस्ट की ओर से होगा।
ट्रस्ट के संजय बजाज नें बताया कि वार्षिक समारोह के उपलक्ष में यह 23 वां सामूहिक भण्डारा होगा। जिसमें 21 दिसम्बर को शाम 4 बजे हवन होगा। इस अवसर पर कन्या पूजन भी होगा। जिसके बाद 22 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे महाभोग, 10.45 पर महाआरती 11.00 बजे भण्डारा होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
मंशापूर्ण करणी माता का 22 को भण्डारा
