उदयपुर, 25 मई,धर्मोत्सव समिति रथ यात्रा समिति एवं पुजारी परिषद की एक विशेष बैठक 27 जून 2025 को जगदीश मंदिर में स्थित कार्यालय मैं वरिष्ठ सदस्य रमेश लालवानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जगदीश मंदिर से दोपहर 3:00 बजे निकलने वाले भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को धार्मिक मर्यादित एवं अनुशासन के साथ निकलने का निर्णय लिया गया
समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि जगदीश मंदिर स्थित कार्यालय पर समिति के वरिष्ठ सदस्य रमेश लालवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें धर्मोत्सव,समिति, रथ यात्रा समिति एवं पुजारी परिषद के पदाधिकारीयों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की जगदीश मंदिर से निकलने वाली रथ यात्रा ठीक दोपहर 3:00 बजे निकल जाएगी तथा रथ यात्रा धार्मिक मर्यादा त्मक रूप से उड़ीसा की तर्ज पर निकाली जाएगी समय पर रथ यात्रा निकालने के पीछे ग्रामीण क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र से आने वाले भक्तो को दर्शनों का लाभ मिल सके रथ यात्रा में निजी वाहन में बैठकर आने वाले व्यक्तियों को शामिल नहीं किया जाएगा इस बार रथ यात्रा में शामिल झांकियां की संख्या को सीमित किया जाएगा तथा झाकियों के बड़े वाहन भी शामिल नहीं किए जाएंगे तथा झांकियां की रजिस्ट्रेशन करने पर ही उन्हें शामिल किया जाएगा रथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से करने हेतु पुलिस विभाग की टीम का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा आम जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन अधिक से अधिक भक्तों को मिल सके इस हेतु रथ यात्रा सूरजपोल चौराहे से चक्कर लगाकर निकलेगी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में 5 से 6 पुजारी की उपस्थिति रहेगी जिसमें भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन भक्तो को सही रूप से हो सके.
रथ यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु 4 जून 2025 को जगदीश मंदिर प्रांगण में प्रातः 9:15 पर निमंत्रण पत्र एवं यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया जाएगा.
बैठक में धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली घनश्याम चावला कैलाश सोनी पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी लोकेश वैष्णव दिलीप तंबोली अक्षय राव प्रदीप सेन सहित के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित है.