चेतक अश्व पूजन के साथ मातृशक्ति द्वारा शौर्य तलवार रास, स्केटिंग पर देशभक्ति नृत्य

पहलवानों द्वारा हेरत अगेज कारनामों का प्रदर्शन हुआ चेतक सर्कल पर 
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर शहर, नगर निगम उदयपुर के तत्वाधान  में आयोजित 485 वी जयंती से पहले सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज कार्यक्रम के अंतर्गत चेतक सर्कल पर बजरंग सेना मेवाड़ के संयुक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में  चेतक अश्व  पूजन का कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ,सुनील कालरा,पुखराज राजपुरोहित, स्केटिंग एवं डर्ट बाइक पर देशभक्ति नृत्य बच्चों द्वारा श्री राम स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में संयोजक मंजीत सिंह गहलोत, साथ ही अजब सेवा संस्थान द्वारा मातृशक्ति द्वारा शौर्य तलवार रास  का आयोजन  संयोजक अमित जैन, भरत साहू के नेतृत्व में किया , एवं  राणा प्रताप पूजा मार्शल आर्ट एकेडमी देवाली द्वारा एडवोकेट फतेह सिंह राठौड़ , उस्ताद नरेंद्र सोनी के सानिध्य में हेरत अंग्रेज कारनामों का प्रदर्शन अखाड़ा के पहलवानों द्वारा किया गया, उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से जयकारे लगवाएं कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह करेलिया, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ,महेंद्र सिंह पाखंड, उपाध्यक्ष कुंदन सिंह मुरोली ,दिलीप सिंह बांसी ,रामसिंह खेड़ा, शक्ति सिंह कारोही द्वारा उद्बोधन के साथ विशिष्ट अतिथियों में विधायक ताराचंद जैन, प्रमोद सामर, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदीप कुमावत, यादवेंद्र सिंह रलावता, रविन्द्र पाल सिंह, एडवोकेट रामकृपा शर्मा, भामस के पदाधिकारी के साथ ही विशेष सहयोग करने वाले वालों का सम्मान किया गया जिसमें लक्ष्य कोचिंग के आनंद गर्ग ,एडवोकेट निर्मल पंडित, राजेंद्र सिंह पीपाड़ा, सुनील कालरा ,करणवीर सिंह राठौड़, पुखराज सिंह राजपुरोहित ,एडवोकेट उदय सिंह देवड़ा, नाथु लाल सेन, भीष्म पुरुषवाणी सुरेश टहल रामानी, सुरेश चौहान शिव सिंह सोलंकी , कमलेंद्र सिंह खंगारोत, गिरिराज सिंह सांखला प्रवक्ता, हेमेंद्र सालवी सम्मिलित हैं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!