लेकसिटी मे घुटने के लिगामेंट पर हुआ लाइव सर्जरी का प्रदर्शन

उदयपुर। आर्थ्रोस्कोपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय उदयपुर ओर्थोस्कॉपी कोर्स का होटल हावर्ड जॉनसन में 26 मार्च रविवार को आयोजन किया गया | उदयपुर में कोर्स के दौरान इतिहास में पहली बार लाइव आर्थ्रोस्कॉपी लिगामेंट सर्जरी का प्रदर्शन किया गया | इसमें संपूर्ण राजस्थान से करीब 100 ओर्थोपेडिक सर्जन ने भाग लिया | डॉ विनय जोशी, डॉ बी. एल कुमार, डॉ अनुराग तलेसरा, आनंद झा ने दीप प्रज्वलित कर कोर्स का उद्घाटन    किया | अध्यक्ष डॉ हरप्रीत सिंह  एचओडी ओर्थोपेडिक गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ने घुटने में लिगामेंट की सर्जरी के दौरान होने वाली जटिलताओं व निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया | सचिव डॉ सूर्यकांत पुरोहित (एसोसिएट प्रोफेसर जीबीएच बेडवास) ने घुटने की लाइव लिगामेंट सर्जरी का संचालन किया | संयुक्त सचिव डॉ. सौम्य अग्रवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर) ने घुटने के लिगामेंट सर्जरी के दौरान उपयोग होने वाली विभिन्न उपकरणों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी | दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के प्रोफेसर डॉ. दीपक जोशी एवं जयपुर के स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ. राजीव गुप्ता ने लाइव सर्जरी का प्रदर्शन किया | इटरनल हॉस्पिटल जयपुर के स्पोर्ट्स इंजरी सर्जन डॉ. आदित्य सौरल ने मिनिस्कस और घुटने के लिगामेंट पर वर्कशॉप का संचालन किया | भीलवाड़ा के डॉ. कुलदीप नाथावत एवं जोधपुर के एस. एन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हेमंत जैन ने लिगामेंट सर्जरी की तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया | इस कार्यक्रम के दौरान जीबीएच हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल खन्ना, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर     रामवतार सैनी एवं पारस हॉस्पिटल के डॉ आशीष सिंघल मौजूद थे |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!