शिकार की तलाश में सड़क तक आया तेंदुआ

उदयपुर, 3 जनवरी : जिले में आबादी क्षेत्रों के आसपास तेंदुए की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बंबोरा क्षेत्र का है, जहां देर रात पेट्रोल पंप के समीप तेंदुए की मौजूदगी से अफरा-तफरी मच गई। घटना शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बंबोरा स्थित कृष्णावत फिलिंग स्टेशन के पास बने एटीएम पर तैनात गार्ड ने अचानक तेंदुए की आहट देखी। तेंदुआ शिकार की तलाश में पेट्रोल पंप के सामने से गुजरता हुआ नजर आया। खतरे को भांपते हुए एटीएम गार्ड तुरंत सड़क किनारे खड़ी बस में चढ़ गया और गेट बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने बस की खिड़की से तेंदुए का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया कि जिस बस में गार्ड ने शरण ली, उसमें ड्राइवर और खलासी सो रहे थे। गार्ड के शोर मचाने पर उन्हें भी स्थिति का अहसास हुआ। तेंदुआ पेट्रोल पंप के सामने बैंक वाली गली से होते हुए पीछे खेतों की ओर चला गया। पेट्रोल पंप के आसपास एक कॉलोनी भी स्थित है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है।

घटना की सूचना बंबोरा चौकी एवं कुराबड़ थाना पुलिस को दी गई, जिन्होंने वन विभाग को भी अलर्ट किया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों को रात के समय सतर्क रहने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बंबोरा-कुराबड़ क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। हाल ही में पास के पिला गांव में एक गाय पर तेंदुए के हमले की कोशिश भी हुई थी। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत है और वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!