उदयपुर में अमेरिकी नागरिकों से ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोन देने का झांसा, 5 गिरफ्तार

अहमदाबाद से आकर चला रहे थे गिरोह, 6 लैपटॉप और 10 मोबाइल फोन जब्त

उदयपुर , 22 अगस्त। उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हिरणमगरी क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को सस्ते लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद, गुजरात के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए गए इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और डीएसपी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और आसूचना के सहयोग से सेक्टर 3, हिरणमगरी के कृष्णांगन अपार्टमेंट में चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर का पता लगा छापा मारा।
पुलिस ने मौके से 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 5 हेडफोन और नेट राउटर जब्त किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलदीप पटेल पुत्र मनोज भाई पटेल (34), सुरज सिंह तोमर पुत्र महेन्द्र सिंह (25) और आसु राजपूत पुत्र राजेन्द्र सिंह (21) निवासी वस्त्राल रोड, अहमदाबाद तथा आनंद डेगामडिया पुत्र वीठल भाई (33) और अर्चित पाण्डेय पुत्र ईतेन्द्र बाबु (32) निवासी वस्त्राल अहमदाबाद शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह और राजकुमार जाखड़ की विशेष भूमिका रही। आरोपी अमेरिकन व्यक्तियों को सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर वेयर एप्लीकेशन जो कि अमेरिकन नागरिकों के मोबाइल नंबर इन कॉल सेंटर संचालकों को उपलब्ध कराता और इसके पश्चात उक्त अभियुक्त उन्हें कम क्रेडिट स्कोर होने व बिना किसी पहचान पत्र के सस्ती दरो पर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर कॉल कर रकम ठगी किया करते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!