मेक्सिको मैं आयोजित विश्व शतरंज महासंघ की आम सभा में फीडे आर्बिटर टाइटल दिया गया
उदयपुर। विश्व शतरंज महासंघ द्वारा लेकसिटी उदयपुर के दक्ष जैन को मेक्सिको मैं आयोजित विश्व शतरंज महासंघ की आम सभा में फीडे आर्बिटर टाइटल दिया गया। चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया की दक्ष ने बतौर निर्णायक 20 से अधिक प्रतियोगिताओं में कार्य किया है उन्होंने कई राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय, व अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक काम किया है यह शहर के लिए बड़े गर्व की बात है की वर्ष 2019 में उदयपुर में आयोजित फिडे आर्बिटर सेमिनार की परीक्षा उत्तीर्ण की थी वह साथ ही पांच बड़ी प्रतियोगिता जो उदयपुर शहर में आयोजित हुई जिसमें होली कप ,विंटर कप, स्मृति सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में बतौर आर्बिटर की भूमिका निभाई उनके इस प्रदर्शन के आधार पर विश्व शतरंज महासंघ द्वारा उन्हें फिरे आर्बिटर के टाइटल से नवाजा गया। चैस इन लेक सिटी द्वारा विगत 18 वर्षों से शतरंज खेल में प्रशिक्षण व टूर्नामेंट के अलावा समय-समय पर आर्बिटर के लिए अलग-अलग सेमिनार लगाए गए जिससे स्थानीय खिलाड़ीयों को व राजस्थान के अनेक खिलाड़ियों को आर्बिटर बनने का मौका मिला साथ ही चेस इन लेकसिटी द्वारा विगत वर्षों में विभिन्न रेटिंग टूर्नामेंट के माध्यम से इन खिलाड़ियों को अपने-अपने वर्ग में नॉर्म प्राप्त करने के लिए इन टूर्नामेंटों में अवसर प्रदान किया गया जिससे इनका टाइटल प्राप्त करना पड़ा सरल हो गया। शतरंज प्रशिक्षक व लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया की इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएँ दी और शतरंज प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस प्रकार लेकसिटी उदयपुर शहर में दो अंतरराष्ट्रीय निर्णायक राजेंद्र तेली व विकास साह पांच फीडे आर्बिटर जिनमें मोनिका साहू, निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, गौतम कटारिया,व दक्ष जैन है व कई सीनियर नेशनल आर्बिटर है।
