उदयपुर। जेसजी रॉयल्स, उदयपुर के युवा दंपतियों के पहले जेसजी समूह ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। आयोजित समारोह में सैजल कोठारी को अध्यक्ष, अंकज पोरवाल को उपाध्यक्ष, आशीता कोठारी को सचिव, आविन पोरवाल को कोषाध्यक्ष तथा रक्षित बाफना को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।
साथ ही करुणा पोरवाल और अंकित कोठारी को कार्यकारी सदस्य (Executive Member) बनाया गया।
संस्थापक अध्यक्ष वैभव कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसजी रॉयल्स पिछले 8 वर्षों से सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है और यह उदयपुर का पहला युवा दंपतियों का जेसजी समूह है, जो युवाओं को एकजुट करने और जैन जीवन मूल्यों के साथ सामाजिक बंधन मजबूत करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसजी मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अरुणजी मंडोट रहे। उन्होंने अपने संबोधन में जेसजी मेवाड़ रीजन की गतिविधियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा समूह के कार्यों की सराहना की।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष सैजल कोठारी ने सभी सदस्यों व अतिथियों का स्वागत करते हुए भविष्य में और अधिक उत्साह व एकता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में आशीता कोठारी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।