उदयपुर, 27 नवम्बर। जज्बा वीरा के तत्वावधान में महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से बुधवार को 105 जूट बैग वितरित किए गए। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि केन्द्र की महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर बुधवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचाराधीन मरीजों एवं उनके तिमारदारों को 105 जूट के बैग वितरित किए गए। बैग वितरण करने के साथ ही केन्द्र की सचिव सुमन भंडारी ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु प्लास्टिक के उपयोग को कहें ना, इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने वाली जानकारी प्रदान की . इस अवसर पर वीना धाकड़, रेणु बाबेल, ललिता बापना, बिंदु कोठारी, पुष्पा सिसोदिया सहित सभी सदस्याओं का विशेष सहयोग रहा।
जज्बा वीरा ने वितरित किए जूट के बैग
