कैंसर को हराना है आसानःशीतल गुप्ता

उदयपुर। शी सर्कल इंडिया द्वारा हिरन मगरी स्थित बेला 21 स्टोर पर आयोजित वर्क प्लेस विजिट में शीतल गुप्ता ने कहा कि कैंसर को हराना अब आसान हुआ है।
संस्थापक तारीका भानुप्रताप ने बताया कि वर्क प्लेस विजिट का उद्देश्य सभी मेंबर को एक दूसरे से मिलना, उनके व्यापार के बारे में जानकारी लेना व उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित करना, साथ ही साथ  व्यापार को बढ़ाने के लिए सभी के विचार विमर्श से आगे बढ़ना। इस उपलक्ष पर बेला 21 की डायरेक्टर शीतल गुप्ता ने बताया कि वे पूर्व में एक कैंसर मरीज थी परंतु उनके इस नए बिजनेस ने उन्हें कैंसर से लड़ने की एक नई शक्ति दी और अपने बिजनेस को बड़े ही इच्छा शक्ति व उत्साह के साथ संभालने के साथ उन्होंने कैंसर का इलाज जारी रखा और आज वह कैंसर मुक्त हो चुकी है। उनकी यह कहानी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर शी सर्किल इंडिया की कई मेंबर्स शिखा बहल,उर्मी वरलानी ,सोनू जैन, नेहा जैन, पूनम अग्रवाल, माया चौधरी, रुखसाना साबुन वाला, तस्नीम कानोड़वाला, मेखला भौमिक, हेमलता लोढ़ा,ज्योति सहगल, नीतिका बर्मन, अंजू पामेचा, प्रेक्षा सुहालका,साबिया आसिफ ,भाविनी गुर्जर, रुचि जैन आदि उपस्थित थी। साथ ही इस अवसर पर शी सर्कल इंडिया से जुड़ी नई मेंबर्स पद्मिनी छीपर, अल्फिया, पूर्णिमा मनोहर ,अर्पिता डागलिया भी मौजूद रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!