डूंगरपुर, 2 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल एवं विधानसभा डूंगरपुर के प्रत्याशी बंसीलाल कटारा ने आज बाड़ोद गांव में जनसुनवाई की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, मंडल महामंत्री महेश पाटीदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने भटवाड़ा क्षेत्र के पास लिफ्ट के माध्यम से पानी की आपूर्ति बाधित होने की समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रत्याशी बंसीलाल कटारा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग की सहायक अभियंता को मौके पर बुलाया और समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में कई राजनीतिक दल आए, लेकिन क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का समुचित विकास केवल भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में संभव है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से भाजपा के साथ जुड़कर विकास कार्यों को गति देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
गडामालजी गांव के निवासियों ने गडामालजी राजस्व गांव को एक नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक मणिलाल बरांडा, रामकुमार बरांडा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।