इनर व्हील क्लब ऑफ़ उदयपुर दीवास द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ़ उदयपुर दीवास ने पारस हेल्थ उदयपुर के सहयोग से शर्मा वुमन हेल्थ फिजियोथेरेपी क्लिनिक में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में बी.पी., शुगर, बी.एम.आई. जाँच के साथ-साथ ऑर्थो कंसल्टेशन की सुविधाएँ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। शिविर में आए लाभार्थियों ने सभी जाँचों एवं परामर्श का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य जागरूकता की महत्वता को सराहा।
क्लब अध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल ने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना और प्रारम्भिक जाँचों के माध्यम से बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देना है।
क्लब सदैव समाज के लिए सेवा के कार्यों में तत्पर रहता है और ऐसे कैंप भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएँगे। इस शिविर का संचालन डॉ. बलदीप शर्मा के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने स्वयं भी लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया।
कार्यक्रम में क्लब सचिव शशि मेहता,ललिता बापना, कविता जैन सहित क्लब की अन्य सदस्याएँ भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!