आयकर विभाग ने पंजीकरण एवं अनुमोदन प्रक्रियाओं पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया

उदयपुर। आयकर विभाग ने आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल सभागार में आयकर अधिनियम की धारा 12एबी और धारा 80जी के तहत के पंजीकरण और अनुमोदन की प्रक्रिया पर एक आउटरीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर पेशेवर, धर्मार्थ संगठनों के ट्रस्टी और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक हितधारकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि जयपुर से आये संयुक्त आयकर आयुक्त (छूट) मनोज कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बहुमूल्य जानकारी दी। उदयपुर के आयकर अधिकारी (छूट) हेमपाल चैधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रक्रियात्मक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में धारा 12एबी के तहत पंजीकरण प्रक्रिया और धारा 80जी के तहत अनुमोदन पर एक व्यापक प्रस्तुति दी गई, जिसके बाद सदन में हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं मनोज कुमार ने प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया और आयकर अधिनियम के प्रावधानों और संबंधित दिशानिर्देशों पर स्पष्टता प्रदान की। इस कार्यक्रम को उपस्थित लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिन्होंने कर अधिकारियों से सीधे जुड़ने और पंजीकरण एवं अनुमोदन प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझने के अवसर की सराहना की। इस तरह की पहल करदाताओं के बीच पारदर्शिता बढ़ाने और अनुपालन को सुगम बनाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!