बकारी विभाग का विशेष अभियान
आबकारी निरोधक टीमों की विभिन्न जिलों में कार्यवाही
उदयपुर, 27 अक्टूबर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत प्रदेश में विभिन्न जिलों में कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा मुस्तैदी से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट क्षेत्र गंगनहर के आसपास के गांवां में दबिश व गश्त की कार्रवाई करते हुए 5500 लीटर उत्तेजित लाहण व 6 कच्ची भट्टी को नष्ट किया गया। हनुमानगढ जिले में सिरसा बायपास रोड़ भादरा में नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। नोहर क्षेत्र में 3 प्रकरण दर्ज किए गए। पाली में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में 6 प्रकरण दर्ज करते हुए अवैध मदिरा सीज की गई। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन जांच की गई।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश एवं सघन गश्त की जा रही है। समस्त आबकारी निरोधक दल द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति के तहत अवैध मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मदिरा सीज, हजारों लीटर वॉश नष्ट
