गुजरात सीमा पर अवैध मदिरा जब्त – एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग का विशेष अभियान
प्रदेश में वॉश एवं भट्टियां नष्ट
उदयपुर, 6 नवम्बर।
 आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए। सिरोही में गुजरात की सीमा पर एक वाहन में अवैध रूप से अन्य राज्य की शराब परिवहन करने पर एक को गिरफ्तार कर अवैध मदिरा को जब्त किया गया साथ ही श्रीगंगानगर में अवैध वॉश एवं भट्टियां नष्ट की गई। अन्य जिलों में भी नाकाबंदी, गश्त व दबिश की कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसके तहत सिरोही में आबकारी वृत्त रेवदर से सटी गुजरात राज्य की सीमा पर एक टोयोटो इटियोस कार से अन्य राज्य की शराब अवैध परिवहन करते हुए जब्त की गई। कार्रवाई में 51 पेटी बुडवाइजर बीयर के 1224 केन (सेल फॉर पंजाब ओनली), 71 बोतल ऑल सीजन व्हीस्की (सेल फॉर चंडिगढ़ ओनली), 10 पेटी रेबल की 120 बोतल जब्त की गई। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री, आशीष शर्मा, पीओ रेवदर देवाराम मय जाब्ता शामिल रहे। श्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट क्षेत्र में गंगनहर के आसपास के क्षेत्रों में दबिश की कार्रवाई करते हुए 4500 लीटर वॉश एवं 5 कच्ची भट्टियां नष्ट की गई। इसी प्रकार प्रदेश के समस्त जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!