अच्छी भावना से काम करते हैं तो समाज एकजुट होता है- कटारिया

महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने दिलाई शपथ
उदयपुर.महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति, अंबा माता स्कीम की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को शपथ दिलाई। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि  अच्छी भावना से काम करते हैं तो समाज एकजुट होता है। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने कहा कि वे मूलतः इंदौर से है, उन्हें पूछा जाता है कि उदयपुर के जैन समाज की क्या खसियत है, तो वे कहते है कि उदयपुर में श्वेतांबर और दिगंबर संप्रदाय में एकता का अनूठा उदाहरण देखने को मिलता है। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता, उपाध्यक्ष सुनिल कोठारी, महासचिव फतेह सिंह मेहता, सचिव  ललित धुप्या, संयुक्त सचिव जितेन्द्र धाकड़, कोषाध्यक्ष उमेश लोढ़ा, वैयावच्च महेन्द्र सहलोत, संगठन साहित्य  सुरेन्द्र कुमार भण्डारी, भण्डार मंत्री  मुकेश पोरवाड़ को शपथ दिलाई।
समिति के अनुभवी सदस्य को बनाया गया परामर्शदाता – परामर्शदाता और कार्यकारिणी सदस्यों को शहर विधायक ताराचंद जैन ने शपथ दिलवाई।
कार्यकारिणी में समिति के अनुभवी परामर्शदाताओं को भी जगह दी गई है जिसमें  विनोद कुमार दलाल, विरेन्द्र कुमार वर्डिया, कैलाश सकलेचा, वर्द्धमान सिंह  मेहता, बी.एच. बापना, नन्दलाल  सेठिया, आर.एल. कुणावत, दिलीप  सुराणा, मानमल कुदाल,  चन्द्र प्रकाश  मेहता को परामर्शदाता बनाया गया है।
18 कार्यकारिणी सदस्य
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चांदमल पितलिया, शांतिलाल जैन (बोहरा), प्रकाश चन्द्र कोठारी पुत्र हीरालाल, प्रान्शु धुप्या, राजेश मेहता, ध्यानचंद दलाल, चन्द्र प्रकाश जैन, प्रकाश चन्द्र डूंगरवाल, पंकज नन्दावत, राजेश सामर, मनोज कुमार हिरण, चन्द्र प्रकाश रांका, सुरेन्द्र कुमार मेहता, नरेन्द्र कुमार कच्छारा, मणिलाल भाणावत, बाबूलाल नागोरी, महावीर सिंह कोठारी, नकुल मेहता को
शहर विधायक ताराचंद जैन ने शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में समाजसेवी यशवंत आंचलिया, कुलदीप नाहर, अरुण मांडोत, अतुल चंडालिया, कालूलाल जैन सहित  गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!