उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि की मासिक बैठक शुक्रवार को मीरा नगर स्तिथ एनआईसीसी में आयोजित की गई। जिसमे दृष्टि फाउंडेशन का गठन इसका पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया।
संरक्षक डॉ स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि बैठक में बैंकिंग निवेश और इक्विटी से संबंधित निवेश अवसरों पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर रोटेरियन जगदीश भाटी ने एक जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने स्मार्ट वित्तीय योजना और दीर्घकालिक लाभ के लिए इक्विटी निवेश की रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में क्लब संरक्षिका डॉ स्वीटी छाबड़ा, अध्यक्ष डॉ दृष्टि छाबड़ा, सिमरनजीत सिंह, अक्षय कुमावत, विक्रमसिंह कृष्णावत और हंसिका चड्ढा, डॉ पूजा छाबड़ा भरत वर्मा,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।