अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करें, अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराएं – कलक्टर

जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न
उदयपुर 27 मार्च। राष्ट्रीय पोषण मिशन अन्तर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। आंगनवाडी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन पर चर्चा के दौरान जिला कलक्टर द्वारा समस्त विभागीय केन्द्रों पर शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। किराए में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन पट्टे प्राप्त कर निर्माण की कार्यवाही शीघ्र कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलक्टर ने जिले में संचालित आईजीएमपीवाई, फ्लेगशिप योजनाओं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि की प्रगति पर चर्चा करते हुए कम प्रगति वाली परियोजनाओं को 10 दिवस में प्रगति करने हेतु पाबन्द किया।
आधारभूत सुविधाओं का हो विकास
बैठक में कलक्टर ने समस्त परियोजनाओं को पीएमएमवीवाय के लम्बित प्रकरणों को कम करने एवं वर्तमान में योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को पंजीकृत करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन अन्तर्गत पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता ने हैडपम्प से जल व्यवस्था वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल कनेक्शन हेतु सूची उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया जिससे कि यथाशीघ्र नल कनेक्शन व्यवस्था मुहैया कराई जा सके।
पोषण ट्रेकर एप का करें सदुपयोग
पोषण अभियान के अन्तर्गत संचालित पोषण ट्रेकर एप पर अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराने के साथ ही समस्त प्रकार की सूचना नियत समयावधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन्द्राज करवाते हुए कम प्रगति वाली परियोजनाओं को शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने हेतु पाबन्द किया। पोषण के प्रति जागरूकता को बढावा देने के लिये चारदीवारी युक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका विकसित कराने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों को ताजा फल व सब्जी पोषाहार के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
अतिकुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराएं
जिले में पोषण के प्रति जागरूकता, कुपोषण को दूर करने पर चर्चा के दौरान जिला कलक्टर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को अम्मा कार्यक्रम के तहत अतिकुपोषित बच्चों की सही पहचान कर उनको अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराएं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करने एवं अम्मा पोर्टल पर समस्त अतिकुपोषित बच्चों का इन्द्राज तथा केन्द्रों पर रजिस्टर संधारण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक मनीष, आईसीडीएस उपनिदेशक कीर्ति राठौड़ सहित शिक्षा, चिकित्सा, महिला अधिकारिता, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, राजीविका मिशन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, हॉर्टिकल्चर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी-प्रतिनिधि मौजूद रहे

बर्डवॉचर्स के लिए खुश खबर
मेनार और सुथारमादड़ा में सुविधाओं के विस्तार के लिए पहल
आरएसएमएम ने वन विभाग को दिए 15 लाख

उदयपुर, 27 मार्च। समृद्ध जैव विविधता वाले उदयपुर जिले के बर्ड विलेज मेनार और सुथारमादड़ा के जलाशय पर सुविधाओं के विस्तार के लिए आरएसएमएम ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वन विभाग को 15 लाख रुपये प्रदान किए है। राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर (प्रशासन) ने बताया कि सीएसआर के तहत सुथार मादड़ा तालाब के लिए 10 लाख रुपये एवं बर्ड विलेज मेनार तालाब के लिए 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
गत दिनों वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन ने इन दोनों प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर यहां विकास के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधा विस्तार की जरूरत बताई और प्रस्ताव तैयार कर आरएसएमएम को प्रेषित किये। इस पर आरएसएमएम की ओर से दोनो क्षेत्रों के विकास व सुविधा विस्तार के निए वन विभाग को राशि स्वीकृत कर दी गई है।
मुख्य वन संरक्षक आरके जैन ने बताया कि जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा गोद लिए गांव सुथार मादड़ा तालाब के लिए स्वीकृत राशि से यहां आने वाले पर्यटकों व पर्यावरण प्रेमियों के लिए दूरबीन, साइनबोर्ड, लाइब्रेरी व रिकॉर्ड सेंटर, बैठने के लिए बेंच, पौधारोपण कार्य के साथ अन्य पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियां की जाएगी।
वहीं बर्ड विलेज मेनार के लिए स्वीकृत राशि से वहां पक्षी प्रेमियों के लिए दूरबीन, बैठने के लिए बैंच, पक्षी संरक्षण गतिविधियां व कैंप, पक्षी दर्शन गतिविधियों के साथ आदि कई विकास कार्य करवाएं जाएंगे। जिससें इन दोनों क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। सुथार माधड़ा व मेनार जलाशय के लिए सीएसआर के तहत स्वीकृत राशि के लिए ग्रीन पीपल सोसाइटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस राहुल भटनागर ने वन विभाग और आरएसएमएम का आभार जताया है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!