नम्रता कौशल विकास केंद्र का शिविर संपन

उदयपुर, 15 मई । नम्रता कौशल विकास केंद्र का शिविर संपन सशक्त सुई ण् धागा राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के तत्वाधान  प्रेरित नम्रता कौशल विकास केंद्र में कार्यरत सुदूर वनवासी अंचल की 17 गांव की 280 बहने जूट एलकड़ी एवं हेंडलूम कपड़ो पर सुन्दर कशीदा करके  अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है ।उसमें से चयनित 85 बहनों का त्रिदिवसीय मोटिवेशनल एवं स्किल डेवलपमेंट शिविर  सशक्त सुईण् धागा का आयोजन किया गया। इसमें संभागीय आयुक्त  प्रज्ञा केवल रमाणी ए विधि संकाय की डीन सुश्री कला मुनेतए  राउंड टेबल क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अक्षिता सिंघवी आदि ने बहनों का उत्साह वर्धन किया एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के अनुभवी पदाधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बौद्धिक मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए निरंतर आगे बढ़ाने की विभिन्न सत्रों में प्रेरणा दी गई।  अध्यक्ष डॉण् राधिका लड्ढाए उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम बोर्दीया निदेशक श्रीमती सरला मून्दडाए सचिव श्रीमती सरोज बाफना ए
कोषाध्यक्ष श्रीमती विमला  मुंदडा शिविर प्रभारी श्रीमती
वेणु  कौशिक एसदस्य श्रीमती पूर्णिमा कुमावतए श्रीमती इंदिरा जैन एवं श्रीमती श्यामला वर्डिया आदि की विशेष उपस्थिति से यह शिविर संपन्न हुआ। पर्यावरण रक्षा हेतू सभी बहनों को फलदार पौधे व  वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी दी गई । कल्याण मंत्र के साथ शिविर संपन्न हुआ

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!