मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज

खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के गोदावरी स्थित गोदावरी गार्डन में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मानवीर पुत्र शंकर काना कथेड निवासी नलवा पुलिस थाना देवल ने थाना में प्रकरण कराया की वह 13 मई को दिन में गोदावरी गार्डन में घूमने गया था। बाइक जिसका पंजीकरण आरजे 12एमएस 6040 है गार्डन के पार्किंग में खड़ी की थी। जब मैं थोड़ी देर बाद वापस आया तो मेरी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। मैंने आसपास बाइक की तलाश करने की कोशिश की लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली। अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन में करीब एक से 1:30 बजे के बीच बाइक चुरा ली गई है। मानवीर द्वारा बुधवार को बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज कराया गया। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
एमआई का स्वर्ण जयंती सेवा यात्रा रथ का 19 मई को होगा कस्बे में आगमन
               खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती सेवा यात्रा रथ का कस्बे में 19 मई सोमवार को प्रातः 10:00 बजे आगमन होगा। मुख्य केंद्र खेरवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश कलाल एवं सचिव जितेंद्र कोठारी तथा युवा केंद्र के अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी एवं सचिव शानू अग्रवाल ने बताया कि सेवा यात्रा रथ का बस स्टैंड पर स्वागत किया जाएगा। सेवा यात्रा रथ में महावीर इंटरनेशनल की देश भर में संचालित गतिविधियों को एलइडी डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा साथ ही 5 जुलाई को जयपुर में आयोजित होने वाले गोल्डन जुबली कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की जाएगी। महावीर इंटरनेशनल की प्रार्थना को भी प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्य केंद्र एवं युवा केंद्र द्वारा इस सेवा संपर्क यात्रा रथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर सफल बनाने में सहयोग का आग्रह किया गया है।
(प्रतीक जैन)
वन विभाग की कार्यवाही में 18 टन गीली लकड़ी जब्त
          खेरवाड़ा, वन विभाग के उप वन संरक्षक उदयपुर मुकेश सैनी के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहम्मद फजले रब्बी के नेतृत्व में वन नाका जवास प्रभारी सोहनलाल प्रजापत सहायक वनपाल की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के टोल प्लाजा में बुधवार देर रात्रि में नाकाबंदी करने के दौरान गुरुवार तड़के एक बंद कंटेनर में तलाशी के दौरान करीब 18 टन नीम की गीली लकड़ी पाई जिसका बाजार मूल्य₹160000 बताया गया है। हरियाणा राज्य के पंजीकृत नंबर का कंटेनर के ड्राइवर को पूछने पर नीम की लकड़ी के परिवहन संबंधी कोई वैध कागजात नहीं पाए गए। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने इसे कांकरोली से उदयपुर से होते हुए गुजरात ले जाना बताया। ट्रक कंटेनर को राजस्थान वन अधिनियम की धारा के तहत ट्रक सिल कर ट्रक ड्राइवर शौकीन पुत्र मोहम्मद हारून निवासी मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया। टीम में वनपाल सोहनलाल प्रजापत के साथ दुष्यंत सिंह शक्तावत भी शामिल रहे।
 (प्रतीक जैन)
शिला पूजन हेतु उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिया निमंत्रण 
 खेरवाड़ा, तहसील के प्राचीन तीर्थ महाकालेश्वर शिव मंदिर बायड़ी के जीर्णोद्धार के निमित्त प्रथम शिला पूजन 18 मई को महंत ईश्वर नाथ सेमारी मठ के करकमलों द्वारा आचार्य प्रभा शंकर त्रिवेदी के नेतृत्व में पुजारी पंडित भंवर लाल व्यास के सहयोग से संपन्न होने वाले समारोह हेतु समिति अध्यक्ष बंशी लाल पटेल एवं कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सत्य नारायण विश्नोई, एएसपी अंजना सुखवाल, तहसीलदार रेवत राम भील, थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक दलपत सिंह राठौड़ सहित कई विभागों के अधिकारियों को निमंत्रण पत्र प्रदान कर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर आचार्य प्रभा शंकर त्रिवेदी व समाजसेवी भंवर पटेल सहित जीर्णोद्धार समिति कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!