होटल एसोसिएशन की सचिव उषा शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जोय सुवालका नियुक्त

-विभिन्न विभागों की लाइसेंस प्रक्रिया पर किया चिंतन मनन

होटल एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया आज होटल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कारोही हवेली पर अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उषा शर्मा को सचिव जोय सुवालका को कोषाध्यक्ष एवं अजय सिंह कृष्णावत ,श्रद्धा गट्टानी को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सहवरण किया।
अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह ने विभिन्न विभागों की लाइसेंस प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। बैठक में नगर निगम द्वारा लाइसेंस को 10 वर्ष के लिए दिए जाने, फायर फाइटिंग सिस्टम, पॉल्यूशन विभाग सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।

होटल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा की गई।
नवनियुक्त सचिव उषा शर्मा ने कहा हम पर्यटन को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए प्रयत्न करेंगे ।होटल व्यवसाईयों को आ रही समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। नाइट बाजार एवं नाइट फूड कोर्ट के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
बैठक के इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत पूर्व अध्यक्ष धीरज दोषी नरेश भादविया मनदीप सिंह चौहान विकास पोरवाल आकांक्षा गोयल निखिल दोषी तेजेंद्र सिंह रोबिन उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!