फतहनगर-सनवाड़ में विधि विधान से किया होली का रोपण

फतहनगर। नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में शनिवार को सायं 4 बजे विधि विधान से होली के डांडे का रोपण किया गया। डांडे को कपड़ा लपेट का होलिका का स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर मण्डल के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल,पुजारी भगवतीलाल पालीवाल,गोपाल लाल अग्रवाल,कपील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल समेत अन्य नगरवासी उपस्थित थे।

इसी प्रकार से सनवाड़ के रावला चैक में मुख्य होलिका का रोपण दोपहर बाद सवा तीन बजे किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र उनिया,भैरूलाल रावल,जगदीशचन्द्र शर्मा,योगेश कुमार अग्रवाल,कृष्ण कुमार शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मावली ब्लाॅक के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ सोमवार से डबोक में
फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ सोमवार को गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक में आयोजित की जाएगी।
वाक्पीठ अध्यक्ष संजय वडाला ने बताया कि वाकपीठ के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों की वार्ताएं आयोजित की जाएगी तथा शिक्षा और शिक्षक के सभी पहलुओं पर मंथन किया जाएगा। वाक्पीठ में मावली ब्लॉक के 78 प्रधानाचार्य भाग लेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!