उदयपुर, 28 फरवरी : जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना 26 फरवरी को हुई जब विजेंद्र गरासिया अपनी बोलेरो गाड़ी से रामलाल कलाल व उनकी पत्नी को कमलनाथ महादेव मंदिर दर्शन कराने गए थे। उन्होंने गाड़ी को मंदिर की पार्किंग में खड़ा किया, लेकिन वापस आने पर वह गायब मिली। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपी शांतिलाल निवासी दमाणा झाडोल को गिरफ्तार कर लिया। शांतिलाल झाडोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ चोरी, लूट व मारपीट के सात मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।
टेबल फैन से लगा युवक को करंट, मौत
उदयपुर, 28 फरवरी : शहर के कोरिया गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आशीष कुमार की टेबल फैन में करंट आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब आशीष अपने कमरे में फैन ठीक कर रहे थे। जानकारी के अनुसार आशीष कुमार अपने घर में टेबल फैन का प्लग लगा रहे थे। अचानक करंट फैलने से वे उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होते ही परिजनों ने उन्हें तुरंत इमलिया सीएससी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार का इकलौता सहारा थे आशीष
मृतक आशीष अपने माता-पिता के सबसे बड़े बेटे थे और घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। वे मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असमय मृत्यु से घर का सहारा छिन गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है। घटना के बाद से पूरे गांव में गमगीन माहौल है। आस-पड़ोस के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिजन सदमे में हैं और परिवार के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है।
लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार
उदयपुर, 28 फरवरी : जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारण्टी को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एनआई एक्ट के तहत आरोपी रमेश चंद्र निवासी शिवपुरा झाडोल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
