हिमेश रेशमिया ने श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन

नाथद्वारा, 11 दिसंबर: मशहूर सिंगर, कंपोजर और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने आज श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। वे परिवार के साथ मोती महल दरवाजे से मंदिर पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए।

मंदिर परंपरा के अनुसार, उन्हें उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लिए। हिमेश ने कहा कि बचपन से वे यहां आते रहे हैं और प्रभु की कृपा से उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी नई फिल्म का प्रोमो रिलीज होगा। दर्शन के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!