बांसवाड़ा : युवा महोत्सव लियो इन्टरनेशनल परिसर में मनाया गया

मनोहारी लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, वक्ताओं ने आयोजनों को बताया यादगार
कहा – कला-संस्कृति और साहित्य परम्पराओं के संरक्षण पर जोर
बांसवाड़ा, 11 दिसम्बर/ब्लॉकस्तरीय युवा महोत्सव लियो इन्टरनेशनल महाविद्यालय परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक चिन्तक लाभचन्द पटेल के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को समारोहपूर्वक हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पंचायत समिति के प्रधान बलवीर रावत, जीजीटीयू के अकादमिक सलाहकार प्रो. डॉ. महिपालसिंह राव, डॉ. मालिनी काले, रमेशचन्द्र अहारी, गुलफरात पठान, नायब तहसीलदार जसकिरण हुवोर, रंगकर्मी सतीश आचार्य, दर्शना त्रिवेदी, लियो कॉलेज निदेशक मनीष त्रिवेदी, अनिल चौहान, कल्पना मेहता, कीर्ति सोलंकी, संदीप जोशी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवा महोत्सव के आयोजन को भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे प्रतिभाओं को खोजने से लेकर तराशने और विभिन्न स्पर्धाओं में अवसर देने के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध होता है।
वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों और प्रतिस्पर्धाओं में उत्साह से अधिकाधिक सहभागिता निभाते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
स्वागत भाषण देते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं संभागियों का स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. हितेषचन्द्र स्वर्णकार ने युवा महोत्सव आयोजन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रितेश जैन(सालिया) एवं कीर्ति सोलंकी(नवागांव) व व्याख्याता राकेश पटेल(कुवानिया) ने किया। आभार प्रदर्शन आरपी विनीत शुक्ला एवं संजय पाठक ने किया।
युवा महोत्सव के अन्तर्गत कविता प्रतियोगिता में चिराग रावल, कहानी में दीक्षा, एकल लोकगीत में यश जानी, एकल नृत्य में सोनल राठौड़, चित्रकला में हिमांशी जांगिड़, समूह नृत्य में प्रियंका एवं समूह तथा समूह लोकगीत में राहुल एवं समूह विजेता रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!