एसजीएफआई जिला तैराकी प्रतियोगिता में डीपीएस उदयपुर के तैराकों की 10 स्वर्ण पदक के साथ शानदार उपलब्धि

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की तैराकी टीम ने एसजीएफआई द्वारा दिनांक 4 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित जिला तैराकी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 15 पदक अपने नाम किए। टीम ने 10 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में आलिया सक्सेना ने 50 मी., 100 मी. और 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए और साथ ही व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी भी अपने नाम की। इसी तरह अनन्या दाधीच ने 100 मी. और 200 मी. फ्रीस्टाइल तथा 100 मी. बैकस्ट्रोक में तीन स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की। इसी क्रम में मन्न बगड़ी ने 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में कांस्य पदक अर्जित किया।
टीम स्पर्धाओं में भी डीपीएस ने दमदार प्रदर्शन किया। गर्ल्स 4×100 मी. फ्रीस्टाइल रिले टीम (आलिया सक्सेना, अनन्या दाधीच, रिदम चैधरी और गायत्री चेट्टियार) ने स्वर्ण पदक जीता और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बॉयज 4×100 मी. फ्रीस्टाइल रिले टीम (मन्न बगड़ी, आदित्य कंवरानी, शौर्य प्रताप सिंह यादव और वरद पाटिल) ने रजत पदक पर कब्जा किया। तैराकी प्रशिक्षक दीपक पंवार ने बताया कि आलिया सक्सेना और अनन्या दाधीच का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इन उपलब्धियों के साथ डीपीएस उदयपुर ने ओवरऑल चैम्पियनशिप में रनर-अप स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य संजय नरवरिया, उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!