अनुजा निगम योजनाओं में अनुदान राशि 50 हजार तक बढ़ाई

उदयपुर, 3 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित बैकिंग योजनाओं एससी पोप, ई-रिक्षा, ऑटो रिक्षा, उन्नत गाय, भैंस, बकरी पालन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एनएसकेएफडीसी एवं एनएससीएफडीसी योजना में अनुदान राषि 10 हजार से बढाकर 50 हजार रुपये तक की गई है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि योजना के तहत् राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति के परिवार जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नही हो, को प्राथमिकता के आधार पर इकाई लागत का 50 प्रतिषत या 50 हजार रूपये जो भी कम होगा, अनुदान देय होगा। इसी प्रकार नएसकेएफडीसी एवं एनएससीएफडीसी में भी अनुदान अधिकतम 50 हजार रूपये तक होगा। बैकिंग योजनाओं के ऑफलाईन आवेदन पंचायत समितियों द्वारा अनुजा निगम कार्यालय उदयपुर को भिजवाने होंगे। वहीं विभिन्न राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन किए जा सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!