हमारा हर क्षण, हर पल राष्ट्र को समर्पित हो : राज्यपाल कटारिया

-असम के  राज्यपाल कटारिया और सहकारिता राज्य मंत्री दक जैन विधायकों के अभिनंदन समारोह में हुए शामिल-
-उदयपुर विधायक ताराचंद जैन का किया सम्मान
-राज्य सरकार हर वर्ग के लिए विकास हेतु प्रतिबद्ध : मंत्री दक
उदयपुर, 24 जून।  मेवाड़ के सभी जैन विधायकों का अभिनंदन समारोह रविवार को प्रज्ञा विहार, कांकरोली में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के हाथों उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन का अभिनंदन किया गया।

 राज्यपाल को यहां पहुंचते ही राजसमंद पुलिस द्धारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कलक्टर डॉ भंवर लाल और एसपी मनीष त्रिपाठी ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। समारोह में राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया का सकल जैन समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। राज्यपाल ने अणुव्रत विशेषांक पुस्तक का विमोचन भी किया। महावीर मंच कांकरोली द्वारा आयोजित इस समारोह में विभिन्न जैन समाजों के प्रमुख समाजनिष्ठ उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और नवकार महामंत्र पाठ से से हुई। इसके बाद विधायकों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यपाल  गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन में जैन समाज के योगदान की सराहना की और विधायकों को उनके सामाजिक और राजनीतिक कार्यों के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की आप सभी अपने परिश्रम से लोकतंत्र को सशक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को देश के हित में कार्य करना चाहिए क्योंकि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब हम समाज और देश की भलाई के लिए काम करते हैं, तो हम एक मजबूत और प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण करते हैं। अपने कर्तव्यों का पालन और नैतिक मूल्यों का अनुसरण करके हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। एकजुट होकर कार्य करने से ही देश में सच्चे विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में समय की अहमियत अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक ऐसा संसाधन है जिसे न तो वापस लाया जा सकता है और न ही संग्रहित किया जा सकता है।
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है एवं जैन समाज का प्रदेश के विकास में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश के सभी हिस्सों में समान विकास और प्रगति सुनिश्चित हो सके। सरकार विभिन्न योजनाओं और नीतियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रों में सुधार ला रही है। गरीबों और वंचित वर्गों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम के विशेष वक्ता  भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजनो को राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
इसी प्रकार उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
महावीर मंच के अध्यक्ष प्रदीप लुहाडिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों का अभिनंदन  स्वागत समिति के संयोजक सुशील बडाला और अशोक रांका ,मंच मंत्री पारस जैन ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष लाभचंद बोहरा, स्थानकवासी श्रमण संघ समाज के अध्यक्ष महेश पगारिया, स्थानकवासी ज्ञानगच्छ के अध्यक्ष बाबूलाल चपलोत, दिगंबर समाज के अध्यक्ष कमल जैन, मूर्तिपूजक समाज के नरेंद्र जिंदाणी, मंच के पूर्व अध्यक्ष सुशील बडाला, मुम्बई तेरापंथ सभा  के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़,  प्रणीण बोल्या  अनिल जैन, महेश सोनी, संदीप बंडारी, महावीर पोखरणा, सूरजमल जैन, विनोद बडाला, प्रकाश सोनी, महेंद्र कोठारी विकास, राजकुमार दक आदि मंच पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन  ललित चोरडिया ने कुशलतापूर्वक किया और अंत में सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद मंच मंत्री पारस जैन एवं विनोद बडाला ने ज्ञापित किया।
राजस्व अधिकारियों की बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
उदयपुर, 24, जून। जिला स्तरीय राजस्व अधिकारियों की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के निर्देशन में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में एडीएम राठौड़ ने उपखण्ड वार राजस्व प्रकरणों की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने प्रत्येक उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  उन्होंने नामांतरण, आम रास्ता प्रकरण, पत्थरगढ़ी के मामलों आदि की भी समीक्षा करते हुए उन्हें समय रहते निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, प्रशिक्षु आईएएस माधव भारद्वाज,समेत जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार-नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!