तितरड़ी में सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात व सामान चोरी

उदयपुर। शहर के सविना थानांतर्गत तितरड़ी क्षेत्र में गुरुवार रात्रि में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सामान व जेवरात पर हाथ साफ कर गए।
पुलिस के अनुसार तितरड़ी क्षेत्र में आम्बाफला स्थित पार्श्वनाथ विहार गुप्तेश्वर रोड निवासी आशा मोगिया पत्नी हेमन्त भाटी ने सविना थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 31 अगस्त की रात्रि को उसके सूने मकान का अज्ञात चोर ताला तोड़कर भीतर से सोने चांदी के जेवरात और सामान चुरा ले गए। सुबह घर लौटने पर दरवाजे के ताले टूटे देखने पर भीतर चोरी होने का पता चला। सविना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
एमबी हॉस्पिटल से बाईक चोरी
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचाराधीन परिजन को संभालने गत 27 अगस्त को सायं करीब पांच बजे आए ओरड़ी निवासी दिलीप पालीवाल पुत्र जमनाशंकर पालीवाल ने अपनी बाईक को पार्किंग में लॉक करके खड़ी की और वार्ड में चला गया। वापस लौटने पर उसकी बाईक अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस संबंध में हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
नदी में डूबने से युवक की मौत
जिले के सायरा थाना क्षेत्र में बरवाड़ा स्थित नदी में पैर फिसल जाने के कारण पानी में डूब जाने से सिरोही जिले के रेवदर थानांतर्गत निम्बज निवासी दलपत कुमार 21 पुत्र मफाराम मेघवाल की मौत हो गई। पिता मफाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर सायरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!