निर्माणाधीन मकानों से वायर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

—करीब 05 लाख रूपये के वायर जब्त एवं चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले दोनों अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के सुखेर थानान्तर्गत गत दिनांक 19 सितम्बर 2024 को प्रार्थी राहुल डांगी पुत्र प्रभुलाल डांगी निवासी होली थड़ा, शोभागपुरा थाना सुखेर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहा पर मैने दिनांक 29.08.2024 को ब्राण्डेड वायर के बण्डल मंगवाये थे। जिनको दिनांक 07.09.2024 को सुबह करीब 10 बजे देखा तो नही मिले। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। चोरी हुये वायर की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 509/24 धारा 305 (।) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री कैलाशचन्द खटीक पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के निर्देशन में हिमांशु सिंह थानाधिकारी, सुखेर के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से घटना में संलिप्त अभियुक्त कैलाश पिता श्री रामलाल निवासी नया गुड़ा थाना नाई जिला उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने घटना करना स्वीकार किया। अभियुक्त ने पुछताछ में बताया कि चोरी किये गये बिजली के वायर को मेरे द्वारा कैलाश पिता श्री शंकरलाल निवासी सुरो का गुड़ा थाना कुुराबड़, उदयपुर को बेच दिये गये। जिस पर कैलाश को डिटेन कर पूछताछ की गई तो चोरी का माल खरीदना स्वीकार किया। जिस पर चोरी हुए ब्राण्डेड कम्पनी के वायर को जब्त किया गया तथा अभियुक्त कैलाश को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्त कैलाश पिता रामलाल चुनाई का कार्य करता है एवं दिन में नवनिर्मित मकानो में मजदूरी के बहाने रैकी करता है एवं रात्रि में चोरी करता है। दिनांक 06.09.2024 को दिन में कैलाश द्वारा उक्त मकान की रैकी की तो वहां वायर के बडल नजर आये तो रात्री में स्वंय की मोटरसाईकिल से पांच/ छः बार राउण्ड कर उक्त वायर की चोरी की व वायर के बण्डलों को आपणी ढाणी के सामने सुनसान जगह पर झाड़ियों में रख दिये। कुछ दिन बाद उसने अपने मित्र कैलाश पिता श्री शंकरलाल को उक्त वायर के बण्डल बेच दिये।
पूछताछ में अभियुक्त कैलाश पिता रामलाल द्वारा थाना सुखेर, उदयपुर शहर व राजसमन्द जिले में करीब एक दर्जन से अधिक वारदात स्वीकार की है।
टीम प्रभारी व सदस्यः- हिमांशु सिंह थानाधिकारी, सुखेर, सुनील बिश्नोई स.उ.नि., नारयणसिह हैड कानि., अचलाराम कानि.।(विशेष भूमिका), धनराज कानि.।(विशेष भूमिका), भारत सिंह कानि.।(विशेष भूमिका), कुलदीप सिंह हैड कानि. साईबर सैल, उदयपुर, मनीष होमगार्ड।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!