निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर सम्पन्न

उदयपुर। उपभोक्ता सुरक्षा संगठन एवं पूज्य सिंधी पंचायत संस्थान सेक्टर 11-13 के सयुंक्त तत्वावधान में सिंधी समाज के लिये निशुल्क एकयुप्रेशर शिविर का झूलेलाल धाम, गोविन्द नगर सेक्टर 13  में आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता उपभोक्ता सुरक्षा संगठन उदयपुर जिला की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. अल्पना बोहरा ने एक्यूप्रेशर की मूल बातें और लाभ विषय पर बताया  कि एक्यूप्रेशर एक अहिंसक एवं स्वयं से स्वयं की चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में नमस्ते करना और हाथ मिलाना जैसी परंपराएं भी एक्यूप्रेशर से जुड़ी हुई हैं। यह ऐसी चिकित्सा प्रणाली है जिसे कहीं भी, कभी भी अपनाया जा सकता है।
डॉ. बोहरा ने समझाया कि हमारें हाथ हमारे पूरे शरीर का प्रतिनिधित्व करते हैं। यदि हाथ के बिंदुओं को समझ लिया जाए, तो शरीर के रोगों और उनके कारणों को भी समझा जा सकता है।उन्होंने बताया कि ताली बजाने से शरीर के सभी बिन्दू सक्रिय हो जाते हैं और इससे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। कार्यक्रम में डॉ. बोहरा ने सिर दर्द, माइग्रेन, घुटनों के दर्द, हाई ब्लड प्रेशर के बारें में बताया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!