हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार : गाड़ी पार्किंग को लेकर कहासुनी पर मैकेनिक की चाकू मारकर हत्या के है आरोपी

कोटा शहर में थाना महावीर नगर पुलिस की कार्रवाई
जयपुर 17 अप्रैल। कोटा शहर के थाना महावीर नगर इलाके में अहिंसा सर्किल के पास कहासुनी के बाद चाकू मारकर मैकेनिक की हत्या के मामले में 6 दिन बाद पुलिस ने चारों आरोपियों राहुल हाडा, आर्यन हाडा, कृष्णा राठौर एवं मोहित जैन को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को बापर्दा रखा गया है।

कोटा शहर एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अहिंसा सर्किल के पास स्थित यूआईटी की दुकानों के सामने गाडी पार्किंग को लेकर कहासुनी होने पर आरोपियों ने मैकेनिक सुरेन्द्र सिंह जाटव की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और वर्कशॉप मालिक इस्तियाक अहमद को घायल कर दिया। मृतक सुरेंद्र की पत्नी अनीता जाटव की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी डॉ दुहन द्वारा द्वारा काफी समय तक घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का बारीकी से मौका मुआयना कर समुचित निर्देश प्रदान किये। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन, वृत्ताधिकारी चतुर्थ मनीष शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ महावीर नगर रमेश कविया व एसएचओ आरके पुरम महेन्द्र कुमार मारू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीमों ने तत्परता से घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये, आस-पास के क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी आधार पर घटना का विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्रित किये। एफएसएल व कार्य प्रणाली शाखा टीमों द्वारा भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किये गये। तकनीकी व आसूचना के आधार पर उज्जैन, इंदौर, महाराष्ट्र, नासिक, शिरडी व अन्य स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।

जहां पुलिस ने कई होटलों व धर्मशालाओं के सीसीटीवी फुटेज चैक किये। अथक प्रयास कर पुलिस ने चारों आरोपियों को भँवरकुआ चौराहा इंदौर मध्य प्रदेश से डिटेन करने में सफलता अर्जित की गई व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई। अनुसंधान के बाद आरोपी राहुल हाडा, आर्यन हाडा, कृष्णा राठौर व मोहित जैन को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर बदमाश है जिनके विरूद्ध पूर्व में मारपीट, हत्या व आर्म्स एक्ट के कुल 21 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसमें मोहित जैन के खिलाफ कोटा रेंज के अलग-अलग थानों में 14, आर्यन के खिलाफ 1, कृष्णा राठौर के खिलाफ 4 और राहुल के खिलाफ 2 मामले दर्ज है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!