उदयपुर। पितृ पक्ष के दौरान सर्व पितृ हितार्थ उदयपुर में पहली बार सार्वजनिक रुप से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा प्रेमयज्ञ का आयोजन महाकाल एवं मंशापूर्ण हनुमान मंदिर न्यू अशोकनगर, गली नंबर 6 में किया जा रहा है।
20 से 26 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के बारे में श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि यह आयोजन सार्वजनिक रुप से महाकाल सेवा समिति, न्यू अशोक विहार की ओर से किया जा रहा है, जिसमें शहर के नागरिक आमंत्रित हैं। भीलवाडा के राकेश मिश्राजी महाराज भागवत कथा के लिए आमंत्रित किए गए हैं और देश के कई हिस्सों में अपनी कथा से भक्तों में धर्मज्ञान की गंगा बहा चुके हैं। कथा नियमित शाम साढे 5 बजे से साढे 8 बजे तक चलेगी। 20 सितंबर को शाम 4 बजे शिव मंदिर, न्यू अशोकनगर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो कथा स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद कथा प्रारंभ हो जाएगी।