उदयपुर, 18 सितम्बर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में चातुर्मास कर रहे पंन्यास प्रवर निरागरत्न विजय जी म.सा. ने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि जीवन को उच्च बनाने के लिए गुरू की आवश्यकता है। जिस प्रकार पैंसिल को चलाने के लिए शॉपनर की आवश्यकता होती है उसी प्रकार शॉपनर रूपी गुरू आपके दोषों को छिलने का काम करेगा। गलती होने पर वो आपको डांट सकते हैं, पाप करने से अटका सकते हैं, धर्म के मार्ग में जोड़ सकते हैं। जीवन की यात्रा में, गुरु या मेंटर का होना एक मार्गदर्शक प्रकाश की तरह है जो आगे का रास्ता रोशन करता है। वे हमारे जीवन को आकार देने, मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करने और हमें नियंत्रण में रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गुरु हमें सिर्फ हमारे सवालों के जवाब नहीं देते बल्कि वह उन जवाबों तक पहुँचने की यात्रा पर जोर देते है। समाधान खोजने के पीछे की प्रक्रिया को समझकर, हम जरूरी प्रयासों और जरूरी त्यागों के लिए गहरी समझ हासिल करते हैं। श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण ने बताया कि पंन्यास प्रवर के दर्शन-वंदन हेतु बाहर से निरन्तर श्रावक-श्राविकाओं के आने का क्रम बना हुआ है। साथ ही तपस्याओं का क्रम बना हुआ है।
Related Posts
-
ययाति नाटक के कलाकारों का सराहनीय अभिनय
Udaipurviews16 hours ago-शिल्पग्राम में तीन दिवसीय नाट्य समारोह का शुभारंभ उदयपुर, 4 अक्टूबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम के दर्पण स... -
फोटो कॉपी करने गया किशोर लापता, तलाश जारी
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 4 अक्टूबर : शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने घर से फोटो कॉपी कराने निकला किशोर घर नहीं लौटा। पुलिस को दी रिपोर्ट में मिथिलेश सिंह पुत्र शशिभूषण सिंह निवासी पु... -
आय से अधिक संपत्ति के मामले में थर्ड ग्रेड टीचर की जमानत रद्द
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 4 अक्टूबर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोग अभियोजक राकेश मित्तल ने बताया कि भ्रष्टाचार निर... -
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी किशोरों को कोर्ट से राहत नहीं
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 4 अक्टूबर : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दो किशोरों की जमानत अर्जी कोर्ट ने रद्द कर दी। विशिष्ट लोक अभियोजक सैयद हुसैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते अगस... -
ग्यारह साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी को उम्रकैद
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 4 अक्टूबर : नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोप में कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले की जानकारी देते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक सैयद हुसैन ने बताया कि जनवरी 2024 म... -
डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौत
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 4 अक्टूबर : डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे गंभीर घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम...