उदयपुर। शहर के केंद्रीय कारागृह परिसर में गत दिनों युवक से मारपीट करने के आरोप में जेलकर्मियों के खिलाफ सूरजपोल थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार केंद्रीय कारागृह में रह रहे गुपड़ी हाल गायरियावास निवासी नीरज सेन पुत्र स्वर्गीय प्रेमजी ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत किए परिवाद में केंद्रीय कारागृह के चौक चीफ धर्मेन्द्र मीणा बेल्ट नंबर 3066 व उसके साथियों के खिलाफ गत 21 अगस्त को सुबह 11 बजे उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। परिवाद के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूरजपोल थाने में जेलकर्मियों धर्मेन्द्र मीणा व अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323 व 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक तेजसिंह द्वारा की जा रही है।
मारपीट करने वाले जेलकर्मियों के खिलाफ एफआईआर
