जयपुर में नकली होलोग्राम की शराब सीज – 4 गिरफ्तार

उदयपुर में बिना लाईसेंस शराब पार्टी पर कार्रवाई – एक गिरफ्तार
उदयपुर, 1 जनवरी।
 आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। जयपुर में एक रेस्टोरेंट बार से नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा की शराब सीज कर 4 को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में उदयपुर में शहर में एक रूफटॉप कैफे में नववर्ष की पार्टी में अवैध शराब पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देषानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रषासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार जयपुर बुधवार रात्रि अहिंसा सर्कल स्थित फॉचून हाईट्स के रिट्रीट रेस्टोरेंट बार में आबकारी निरोधक दल की कार्रवाई में नकली होलोग्राम लेबल की हरियाणा निर्मित शराब की 10 पेटी और नकली होलोग्राम की शराब की बोतलें बरामद की गई। मौके से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई में उपायुक्त ज्ञानप्रकाष मीणा, सहायक आबकारी अधिकारी षिवकुमार चौधरी एवं पीओ नरेन्द्र सिंह मय जाब्ता शामिल रहे।
उदयपुर में जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया एवं उपायुक्त ईपीएफ प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत के निर्देषन में आबकारी निरीक्षक गोगुन्दा शंभू सिंह राठौड़ ने आबकारी विजिलेंस टीम सहित पिछोला झील के किनारे गणगौर घाट पर संचालित शालोम बैकपकर्स कैफे के रूफटॉप पर कमरे में दबिष की कार्रवाई में 9 कार्टन बीयर व शराब बरामद की। मौके से अभियुक्त आकाष चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि शालोम बैकपेकर्स कैफे के रूफटॉप पर आबकारी विभाग से बिना लाईसेंस लिए न्यू ईयर पार्टी संबंधी सूचना मिली थी। इस पर दबिष की कार्रवाई की गई और 9 कार्टन अवैध बीयर व शराब बरामद करते हुए मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में होमगार्ड जमनाषंकर, लोकेष गवारिया का सहयोग रहा। आबकारी अधिकारी आदराम दहिया ने बताया कि प्रदेष में निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई जारी है आबकारी विभाग से लाईसेंस के बिना अवैध शराब पार्टी पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है अतः सजग होकर लाईसेंस प्राप्त किया जाना चाहिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!