उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): जिले के नाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को इटली के एक नागरिक की मौत हो गई। इटली से उदयपुर घूमने आए 85 वर्षीय अलफ्रेडो अपने ग्रुप के साथ होटल फतेहगढ़ में रुके थे। जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। होटल स्टाफ की सूचना पर नाई थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रखवाया। नाई थाना अधिकारी नरपत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अलफ्रेडो का पोस्टमार्टम इटली में ही होगा। क्योंकि अल्फ्रेडो ने किसी कंपनी से इंश्योरेंस करवाया है। जल्द ही इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट एंबेसी की स्वीकृति के साथ भारत आएगा और शव को इटली लेकर जाएगा।
जेल में बंद कैदी की जहर से मौत
उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): कोटड़ा जेल में बंद विचाराधीन कैदी की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र पूना मीणा निवासी कोडियात नाई को फरवरी 2024 में राजसमंद से कोटड़ा जेल में शिफ्ट किया गया था। जहां तीन-चार दिन पहले किसी जहरीले जानवर ने काट लिया। उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सांप के डसने से दो की मौत
उदयपुर, 13 अगस्त (ब्यूरो): सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धर्मराज (40) पुत्र सुंदर बंजारा निवासी बंजारा बस्ती छापर धायला नाथद्वारा हाल बंजारा बस्ती सुखेर 6 अगस्त को अपने डेरे में सो रहा था। इस दौरान उसे सांप ने काट लिया। इलाज के लिए उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं हिरणमगरी थाना क्षेत्र में भी खेत में घास काट रहे रूपलाल (17) पुत्र मीठालाल मीणा निवासी उमरड़ा की सांप के डसने से मौत हो गई।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
