प्रदेश में सरकारी स्कूलों को ‘नॉलेज सेंटर‘ बनाने पर फोकस करे-शिक्षा मंत्री

जयपुर में पीएम श्री योजना पर आमुखीकरण कार्यशाला

डॉ. कल्ला ने कहा-शिक्षक उत्कृष्टता प्रबंधन और अनुभवों से निखारें विद्यालयों का माहौल

राजसमन्द। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को ‘नॉलेज सेंटर‘ के रूप में विकसित करने के लिए ‘उत्कृष्टता प्रबंधन‘ की दिशा में अनवरत प्रयास जारी रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को खेल-खेल में और आनंद से भरे माहौल में शिक्षा देने के लिए शिक्षक अपने अनुभवों का भरपूर उपयोग करें, जिससे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत बुनियाद तैयार हों।

डॉ. कल्ला शुक्रवार को जयपुर में इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रदेश में पीएम श्री विद्यालय योजना के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं,  वहीं संसाधनों की दृष्टि से भी विद्यालयों को समृद्ध बनाया जा रहा हैं, शिक्षा के लिए इस प्रतिबद्धता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश के 402 सरकारी स्कूलों का पीएम श्री योजना के प्रथम चरण में चयन इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए सभी सम्बंधित संस्था प्रधान, शिक्षकगण तथा जिला व राज्य स्तरीय पर विभागीय अधिकारियों की टीम बधाई की पात्र है।

शिक्षा मंत्री ने कार्यशाला में मौजूद प्रदेश के समस्त 402 पीएम श्री विद्यालयों के प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि ये सभी विद्यालय, ‘मॉडल स्कूल‘ बनकर अपने आस-पास के विद्यालयों को नेतृत्व प्रदान करें, ऐसी सोच और भावना के साथ योजना में कार्यों को आगे बढ़ाए। उन्होंने नामांकन में उत्तरोतर वृद्धि और ‘ड्रॉप आऊट‘ दर कम करने के लिए सतत प्रयास और सरकारी स्कूलों को ‘ग्रीन स्कूल‘ बनाने की दिशा में कार्य की आवश्यकता भी जताई।

शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने वीसी के माध्यम से अपने सम्बोधन में सभी चयनित पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है। प्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में सूचना तकनीकी, अर्ली चाइल्डहुड केयर, विद्यालय समूहन, समान एवं समावेशी शिक्षा की पहुंच और व्यावसायिक शिक्षा जैसे बिंदुओं पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पीएम श्री विद्यालयों को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किया जाएगा। ये विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्पद माहौल तैयार करेंगे।

कार्यशाला में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने अपने उद्बोधन में पीएम श्री विद्यालयों के विकास के लिए सभी प्राचार्यों से अपनी अच्छी टीम तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 402 विद्यालयों का पीएम श्री योजना में चयन ‘टीम भावना‘ से मेहनत और लगन के साथ कार्य का ही नतीजा है, आने वाले दिनों में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए भी जिलों में परियोजना के अधिकारी और संस्था प्रधान टीम को साथ लेकर चले, जिससे प्रदेश के पीएम श्री विद्यालय अपनी अलग मिसाल कायम करें। स्कूल शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अपने सम्बोधन में स्कूलों में ‘कॉम्पीटेंसी बेस्ड लर्निंग‘ पर जोर देते हुए कहा कि योजना में चयनित स्कूल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होंगे और सभी स्कूलों के रोल मॉडल बनेंगे।

कार्यशाला में राज्य के पीएम श्री स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयकों की अलग-अलग टीमों के साथ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों ने उनकी वार्षिक कार्ययोजना और बजट प्रस्तावों पर बारीकी से चर्चा की। वहीं चुनिंदा पीएम श्री विद्यालयों के प्रिंसिपल और जिलों से आए अधिकारियों ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए। सभी पीएम श्री विद्यालयों की तरफ से तैयार किये जाने वाले प्रस्तावों को योजना की गाइडलाइन एवं नॉर्म्स के अनुरूप समीक्षा के बाद केंद्रीय पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि योजना में चयनित सरकारी विद्यालयों में 2 करोड़ रुपये की सीमा में कार्य कराए जा सकेंगे, इसमें से प्रमुख रुप से 30 प्रतिशत राशि सिविल वर्क्स एवं 40 प्रतिशत राशि प्रोजेक्ट इनोवेशन पर व्यय करने का प्रावधान है। संस्था प्रधानों एवं जिला परियोजना समन्वयकों को स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने प्रपोजल बनाने के बारे में राजस्थान स्कूल शिक्षा के परिषद के अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दीं।

कार्यशाला में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त परियोजना निदेशक श्री अनिल पालीवाल एवं श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती ममता दाधीच के अलावा उपायुक्त, अधीक्षण अभियंता, उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त श्री मुरारी लाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन उप निदेशक श्री मानाराम जाखड़ और सहायक निदेशक नीरू पोटलिया ने किया।

राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 10427 पंजीकरण

राजसमन्द । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 10427 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्पों का सोमवार को आयोजन किया गया। 57 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 34 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए। आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 54289 कार्डों का वितरण किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर
राजसमन्द मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाटोली, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र आईडाणा, कुम्भलगढ़ मंे राजीव गांधी सेवा केन्द थुरावड, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमा, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजपुरा, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुंगरखेडा, देवगढ़ मंे राजीव गांधी सेवा केन्द मदारीया।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
राजसमन्द मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय आत्मा, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीकावास, कुम्भलगढ़ मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओडा, नाथद्वारा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनहेडा, रेलमगरा मंे राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालागुमान, देवगढ़ मंे राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालेसरिया।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
राजसमन्द जिले में 40 स्थायी कैंपो मंे 39 निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

विशेष विवरण – नगर परिषद् राजसमन्द में कलक्टर ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने गुरूवार को नगर परिषद् राजसमन्द में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा शिविर में लगाये गए काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली ।

उन्होंने शिविर में टोकन सिस्टम द्वारा लाभार्थियों को बुलाने के निर्देश दिए साथ ही छाया, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरुस्थ रखने के निर्देश दिए जिससे की अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े ।

सफलता की कहानी
राजसमन्द के रामचन्द्र पालीवाल को 6 योजनाओं में मिली राहत
राजसमन्द।  स्थाई महंगाई राहत केम्प प्रभारी श्री ऋषि सुधां पांडे द्वारा शुक्रवार को जब ग्राम पंचायत उपली ओडन पंचायत समिति देलवाडा में चल रहे स्थाई शिविर के निरीक्षण पर जा रहे थे तब अचानक बरसात में उनकी नजर बरबस ही उपली ओडन निवासी श्री रामचन्द्र पालीवाल जो एक दिव्यांग ट्राई साइकिल पर सवार थें उन पर पडी नजर पडतें ही उन्होनें अपनी गाडी रोककर रामचन्द्रजी से मिलें उन्हें केम्प के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपने साथ ही केम्प स्थल पर लेकर आयें व सरकारी योजनाओं का लाभ हाथो हाथ दिलवाकर लाभन्वित किया। श्रीरामचन्द्रजी पालीवाल के मुख से यकायक ही अफसर व सरकार के लिए निकल पड़ा कहो उसी से जो न कहें किसी से; मांगो उसी से जो दे दे खुशी से। श्री रामचन्द्रजी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना (घरेलु), मुख्यमंत्री निः शुल्क बिजली योजना (कृशि), मुख्यमंत्री निः शुल्क अन्नपुर्णा फुड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना से लाभान्वित किया गया।

इन योजनाओं के कार्ड प्रदान करने पर रामचन्द्रजी भावुक होकर बोल पड़ें कि मारा मन री वात बोलु जादुगर साहब तो मजो कर दीदो महंगाई री टेम में फायदों कर दीदों। सरकार ने घणो घणो धन्यवाद। सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं से मुझे आर्थिक संबल मिला।

शिविर प्रभारी श्री ऋशि सुधां पांडे व विकास अधिकारी श्रीमती सविता टी. एंव नोडल अधिकारी श्रीमती राजकुमारी खटीक के कर कमलों से रामचन्द्रजी को 6 गारंटी कार्ड प्रदान किये गयें।

युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने दामोदरदास स्टेडियम का निरीक्षण कर महोत्सव के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
राजसमन्द।  राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने गुरुवार को संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली तथा हल्दीघाटी युवा महोत्सव के आयोजित होने वाले स्थान दामोदरदास स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया।

इस दौरान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने कहा कि संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव 5 से 6 मई को दामोदरदास स्टेडियम, लाल बाग नाथद्वारा में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सम्भाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव में सम्भाग के अलग अलग जिलों से प्रतिभागी महोत्सव में भाग लेंगे तथा अपनी कलाओं का न सिर्फ प्रदर्शन करेंगे बल्कि उनकी कलाओं को आगे बढ़ाने का काम  राजस्थान युवा बोर्ड तथा राज्य सरकार करेंगी।

उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की युवाओं के प्रति सोच है कि युवाओं के सर्वांगीण विकास को हम कैसे और प्रभावशाली ढंग से कर सकते हैं उस पर हम काम करेंगे, गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा मिलकर हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा ने कहा कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, तथा अलग-अलग जिलों से आये युवाओं को एक अच्छा माहौल यहां पर मिले इसके साथ ही उनको रहने खाने की अच्छी व्यवस्था हो इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

हल्दीघाटी युवा महोत्सव के आयोजन के संबंध में युवा बोर्ड अध्यक्ष लांबा ने दामोदरदास स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने हल्दीघाटी युवा महोत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागी युवाओं से अपील की है कि वे खुले दिल से महोत्सव में भाग ले तथा अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करें ।

इस दौरान राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य कंचन कुंवर, मंदिर मंडल नाथद्वारा सीईओ जितेन्द्र औझा, सीडीईओ नरेंद्र तोमर, डीईओ राजेंद्र गगड़,एडीईओ नुतन प्रकाश जोशी, एडीईओ शिव कुमार व्यास उपस्थित रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को
जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक राजसमन्द जिला मुख्यालय, पंचायत समिति मुख्यालय एवं उनके अधीन समस्त 30 परीक्षा केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2023 कक्षा- छठी में प्रवेश हेतु आयोजित कि जाएगी जिसमें कुल 9138 परीक्षार्थी प्रविष्टि होगे। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम मीणा ने दी।

यहां प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगीः-
भीम में स्वामी विवेकानंद राजकिय मॉडल विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, देवगढ़ में स्वामी विवेकानंद राजकिय मॉडल विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावत नहरसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्य विद्यालय में, आमेट में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंभलगढ़ में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, महाराणा कुंभा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवाड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चारभुजा में, राजसमंद में श्री बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबी गली राजनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आसोटिया कांकरोली, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय केलवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा में आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार रेलमगरा में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय रेलमंगरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज में, खमनोर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़ा बाजार नाथद्वारा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा, जीकेडी राजकीय माध्यमिक विद्यालय नई हवेली नाथद्वारा, महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खमनोर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खमनोर में, देलवाड़ा में अम्बालाल सिरोया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री दीपचंद पालीवाल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय उपली ओडन में आयोजित की जाएगी

5-6 मई को नाथद्वारा में आयोजित होगा संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव

प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर स्वावलम्बी बनाना है- युवा बोर्ड अध्यक्ष लाम्बा

जिला मुख्यालय पर 5-6 मई को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में अध्यक्ष लाम्बा ने कहा की नाथद्वारा में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी और संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं।

उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही युवाओं में विभिन्न कला, कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है।

उन्होंने बताया कि चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेश्य है।

अध्यक्ष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं को सर्मपित किया है जिसके अंर्तगत युवाओं के सर्वागीण विकास और उत्थान के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत कर युवा कल्याण कोष बनाया गया है।

जिसके तहत राजसमन्द में 5-6 मई को संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से संबंधित जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में किया जायेगा।

हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 3 मई

अधिक से अधिक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करावे- जिला कलक्टर

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड के द्वारा राजसमंद जिले में 5 व 6 मई को हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो की संभाग स्तरीय आयोजन है। इसमें उदयपुर संभाग के 6 जिले चितौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा से युवा भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है। इसमें मुख्य प्रतियोगीताएं चित्रकला, सामुहिक लोक नृत्य, सामुहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन) आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र, लांघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।इसमें सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की जायेगी ।

रजिस्ट्रेशन कैसे करेः- उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट https://culturefestival.rajasthan.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 3 मई हैं।

बैठक में राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य कंचन कुंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, मंदिर मंडल नाथद्वारा सीईओ जितेन्द्र औझा, सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, सीडीईओ नरेन्द्र तोमर, डीईओ राजेन्द्र गगड़, एडीईओ शिव कुमार व्यास, पर्यटन विभाग से शिखा सक्सेना, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मी कोशिक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!