डूंगरपुर, 30 मार्च । बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे और आसपास के इलाकों में लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लूटी गई बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 12 से अधिक वारदातें कबूल की हैं। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2024 को वडोदरा (गुजरात) निवासी मेघराज सुथार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि वह वडोदरा से नई बाइक लेकर उदयपुर जा रहा था। बौखला ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और मुंह बांधकर उसे धमकाया। बदमाशों ने उसकी जेब से ₹4800 कैश और नई बाइक लूट ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। पुलिस ने इस मामले में विजेश उर्फ विजय (20) पुत्र देवजी अहारी निवासी बीजुडा थाना बिछीवाड़ा और धर्मेंद्र कुमार पुत्र सूर्यप्रकाश पटेला निवासी काकाण सागवाड़ा, थाना बावलवाडा उदयपुर को उदयपुर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में कबूली 12 बड़ी वारदातें : गिरफ्तार बदमाशों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने डूंगरपुर, उदयपुर और गुजरात के आसपास के इलाकों में 12 लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल ली। कबूली गई वारदातें में 2 अक्टूबर 2024 – बालदिया शोरूम के पास बाइक सवार से कैश, मोबाइल और बाइक लूटी। 22 अक्टूबर 2024 – रोहनवाडा में स्कूटी सवार महिलाओं से चेन स्नेचिंग। 22 अक्टूबर 2024 – सुरपुर में सिलाई कर रही महिला से चेन स्नेचिंग। 22 अक्टूबर 2024 – बौखला ब्रिज पर बाइक सवार से कैश, मोबाइल और बाइक लूटी। 7 जनवरी 2025 – काकाण सागवाड़ा में दुकान से 12 किलो चांदी के जेवर चोरी। 26 फरवरी 2025 – आमझरा हनुमान मंदिर के पास बाइक लूटी। 3 मार्च 2025 – रिजवा घाटी में बाइक लूटी। 3 मार्च 2025 – धामोद-भेहना रोड पर बाइक सवार से मारपीट कर कैश लूटा।3 मार्च 2025 – बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास बाइक सवार दंपती से लूटपाट। गुजरात के मोडासा सिटी से एक ब्लैक पल्सर चोरी। गुजरात के भिलुड़ा से एक अपाची बाइक चोरी।
एक अन्य वारदात को भी अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन लूटी गई बाइक बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग के अन्य सदस्यों और अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा सके।