राजेश वर्मा
उदयपुर, 28 दिसंबर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के नशे में धुत्त कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर हमला कर दिया। घटना 26 दिसंबर की रात शास्त्री सर्कल के पास हुई। पुलिस के अनुसार सचिन धन्नावत और उसके छोटे भाई अक्षय जैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे अपने साथी अखिल वर्मा को पीडब्ल्यूडी पार्किंग तक छोड़ने गए। इसी दौरान दीपक सोनी, हरिश टेणी और उनके साथ 8-10 अन्य लोगों ने बिना किसी कारण उन्हें रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी मारपीट पर उतर आए। पीड़ितों के अनुसार हमलावरों के पास धारदार हथियार थे और उन्होंने शराब भी पी रखी थी। सचिन ने बताया कि उनका इन बदमाशों से पहले कोई संपर्क नहीं था, लेकिन हरिश टेणी आदतन अपराधी है। घटना में दोनों भाई घायल हो गए। सूरजपोल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशेबाज बदमाशों ने किया युवकों पर हमला
