• प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, जंगल के रास्ते लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अलग-अलग वारदातों में शामिल थे आरोपी
प्रतापगढ़ 07 नवम्बर। प्रतापगढ़ जिले में फाइनेंस कंपनियों के फील्ड कर्मियों को निशाना बनाकर की गई लूट की दो बड़ी वारदातों में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। देवगढ़ थाना पुलिस की विशेष टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसने दो अलग-अलग घटनाओं में कुल ₹2 लाख 19 हजार 767 की लूट को अंजाम दिया था।
एसपी बी आदित्य ने बताया कि पहली घटना 16 सितम्बर की है, भारत बैंक फाइनेंस में कार्यरत रामलाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि वह खुटगढ़ से प्रतापगढ़ लौट रहे थे। जंगल के रास्ते घाटी चढ़ते समय रोड पर एक सागवान के पेड़ के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों ने उन्हें रोका और मोबाइल, मोटरसाइकिल, टैबलेट, बायोमेट्रिक मशीन और समूह लोन की रिकवरी के ₹1,31,324 नकद लूट लिए।
दूसरी घटना 28 सितम्बर की है, भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर विक्रम यादव ने रिपोर्ट दी कि संगम मैनेजर रामलाल मीणा और कुलदीप सिंह फील्ड से लौट रहे थे। कलेक्शन के बाद प्रतापगढ़ आते समय खुटगढ़ से आगे चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका और बैग छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। बैग में पूरे दिन का कलेक्शन नगद ₹88,443 थे, साथ ही बायोमेट्रिक टैबलेट भी था।
दोनों ही मामलों में थाना देवगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी आदित्य के निर्देशन, सीओ धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवगढ़ नगजीराम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमें गठित की गईं।
टीमों ने थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में मुखबिरों को तैनात किया और संदिग्धों पर निगरानी रखी। गहन तलाशी और पूछताछ के दौरान 06 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सभी 06 आरोपियों ने दोनों लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इस पर
पुलिस ने सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस प्रभावी कार्रवाई में थाना देवगढ़ से कांस्टेबल गोमसिंह, राजमल और कुलदीप का विशेष योगदान रहा।
