• मोटरसाइकिल कम्पनी का प्रचार करने वाले टैंपो से हो रही थी नशे की तस्करी
प्रतापगढ़ 20 सितंबर। प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत धरियावद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक लोडिंग टैंपो से 360 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 54 लाख रुपये बताई जा रही है। यह डोडाचुरा बेहद चालाकी से मोटरसाइकिल कंपनी के प्रचार की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
एसपी आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को धरियावद थानाधिकारी कमलचंद मीणा अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। पुराने बस स्टैंड के पास उन्होंने एक लोडिंग टैंपो देखा, जिस पर बजाज कंपनी की मोटरसाइकिलों के पोस्टर लगे हुए थे। पुलिस की गाड़ी देखते ही टैंपो चालक घबरा गया और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। उसने भरे बाजार में टैंपो को तेजी से भगाया और सुकली नदी के किनारे छोड़कर नदी के पानी में कूदकर झाड़ियों का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
गुप्त बॉक्स में छिपा था लाखों का डोडाचुरा
पुलिस को टैंपो पर संदेह हुआ और उन्होंने उसकी तलाशी ली। टैंपो के पीछे लोहे की चादर से एक गुप्त बॉक्स बनाया गया था, जिस पर प्रचार के पोस्टर चिपकाए गए थे। जब पुलिस ने इस बॉक्स को खोला तो उसमें 18 काले कट्टे मिले। इन कट्टों में 360 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा भरा हुआ था।
पुलिस ने तुरंत डोडाचुरा और टैंपो दोनों को जब्त कर लिया। इस मामले में धरियावद थाने में केस दर्ज किया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कमलचंद मीणा के साथ डीएसटी टीम और साइबर सेल के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरी कार्रवाई में डीएसटी के एएसआई पन्नालाल, कांस्टेबल विनोद कुमार और नरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही।